रेलवे की परीक्षा देने पहुंचे हजारों युवा
रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में रविवार को बड़ी संख्या में बिहार सहित अन्य राज्यों से हजारों छात्र रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा देने पहुंचे. इसके चलते स्टेशन के सभी प्लेटफार्म व विश्रामगृह खचाखच भरे रहे.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ द्वारा पे बैंड-1 जीपी के लिए आयोजित परीक्षा में हिस्सा लेने हजारों की संख्या में परीक्षार्थी देर रात रायपुर पहुंचे. रात्रि पौने दो बजे बिहार से हजारों छात्र दुर्ग दानापुर एक्सप्रेस से रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. स्टेशन और आसपास के इलाकों में परीक्षार्थियों के कारण रातभर मेले जैसा माहौल रहा.
रविवार को राजधानी के 64 केंद्रों पर साढ़े तेइस हजार परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे. जानकारी के अनुसार लगभग 2079 पदों पर भर्ती हेतु पांच चरणों में लिखित परीक्षाएं आयोजित की गई है.
प्रथम चरण की लिखित परीक्षा के लिए रायपुर शहर के 64 परीक्षा केंद्रों में 23,472 परीक्षार्थी तथा बिलासपुर शहर के 50 परीक्षा केंद्रों पर 18,984 परीक्षार्थियों ने केवल एक पाली में परीक्षा दी.