रेलवे की आमदनी बढ़ी
नई दिल्ली | एजेंसी: माल ढ़ुलाई से रेलवे की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है. गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने अप्रैल से मई 2014 के दौरान कुल 18.063 करोड़ टन उपभोक्ता वस्तुओं की ढुलाई से अपने राजस्व में 7.05 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 16,405.26 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है. रेलवे ने यह जानकारी बुधवार को दी.
रेलवे ने पिछले वर्ष समान अवधि में 17.184 करोड़ टन सामानों की ढुलाई से 15,324.25 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था.
रेलवे के अनुसार, मई 2014 के दौरान उपभोक्ता वस्तुओं की ढुलाई से 8,334.09 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ.