रेल की सूचना मिलेगी स्मार्टफोनों पर
नई दिल्ली | एजेंसी: देश के 2.5 करोड़ से अधिक रेलयात्री अब रेलगाड़ी के मार्ग और स्टेशनों की जानकारी अपने स्मार्टफोन पर एक बटन दबाकर ले सकते हैं. रेलयात्री डॉट इन ने नेशनल रेलयात्री अलर्ट सिस्टम (एनआरएएस) लांच की है.
यह एक सूचना प्रणाली है जिसके तहत यात्री अपने इंटरनेट युक्त स्मार्टफोन पर अपने मार्ग, रेलगाड़ी और गंतव्य से संबंधित सूचनाएं पा सकेंगे.
यहां सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्री अपने स्मार्टफोन से एम डॉट रेलयात्री डॉट इन पर लॉग इन होंगे और नेशनल आर वाई अलर्ट सिस्टम पर क्लिक करेंगे.
एनआरएएस में धार्मिक, सामुदायिक या ऐसी नियमित घटनाक्रमों के बारे में सूचनाएं दर्ज हैं, जिनके कारण किसी विशेष जगहों या उनसे संबंधित मार्गो पर भारती भीड़ उमड़ती है. यह प्रणाली पहले से यात्रियों को सावधान कर देगी, यदि यात्री ऐसे किसी स्थान से होकर गुजरने वाले हों.