छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में हाईस्पीड ट्रेन

रायपुर | संवाददाता: बिलासपुर-नागपुर के बीच हाई-स्पीड ट्रेन चलेगी. मंगलवार को रेल मंत्री सदानंद गौड़ा की गाड़ी जब चली तो उसमें से छत्तीसगढ़ को केवल एक हाई-स्पीड ट्रेन मिल पाई है. इसके अलावा बिलासपुर और हाफा के बीच एक साप्ताहिक ट्रेन शुरु करने की घोषणा की गई है.

वर्षो से भारतीय रेलवे का कमाऊ पूत होने की पदवी पाने वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय वाले छत्तीसगढ़ की जनता की उम्मीदे पूरी न हो सकी. छत्तीसगढ़ की जनता को उम्मीद थी कि राज्य तथा केन्द्र में भाजपा की सरकार होने के कारण इस बार रेल बजट में जनता को कुछ नई ट्रेनों की सौगात मिल सकती है.

जब, सदानंद गौड़ा की रेल गाड़ी संसद में चलनी शुरु हुई तो लोगों की नजर टीवी पर ही लगी हुई थी. रेल बजट पेश किये जाने के बाद स्पष्ट हुआ कि इस बार भी छत्तीसगढ़ के साथ न्याय नहीं हो पाया है. बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली हाई-स्पीड ट्रेन की सुविधा से रायगढ़, खरसिया तथा चांपा के यात्री अछूते रह जायेंगे.

इस हाई-स्पीड ट्रेन को यदि रेल मंत्री ने बिलासपुर के बजाये रायगढ़ से चलाने की घोषणा की होती तो इसका लाभ छत्तीसगढ़ के जनता को ज्यादा मिलता.

इसके अलावा बिलासपुर से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में वाई-फाई की सुविधा लागू की जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!