ताज़ा खबरदेश विदेश

अन्नदाता आंसू बहा रहे हैं-राहुल गांधी

नई दिल्ली | डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज जब देश के अन्नदाता आंसू बहा रहे हैं तो ऐसे समय पटेल के सिद्धांतों पर विचार करने की जरूरत है.

राहुल गांधी ने पटेल के एक कथन को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मेरी एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई अन्न के लिए आंसू बहाता हुआ भूखा ना रहे. सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज जब अन्नदाता स्वयं आंसू बहा रहा है, हमें सरदार पटेल के सिद्धांतों पर विचार करने की जरूरत है.’’

राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार की नजर में आंदोलनकारी किसान ‘खालिस्तानी’ और पूंजीपति उसके ‘सबसे अच्छे दोस्त’ हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार के लिए विरोध करने वाले छात्र राष्ट्र विरोधी हैं, चिंतित नागरिक अर्बन नक्सल हैं, प्रवासी मजदूर कोरोना फैलाने वाले हैं, बलात्कार की पीड़िता कुछ नहीं हैं और आंदोलनकारी किसान खालिस्तानी हैं. पूंजीपति उसके सबसे अच्छे दोस्त हैं.’’


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर ट्वीट किया, ‘‘बारडोली के किसानों को अंग्रेजों ने संपत्ति कुर्की जैसी तमाम धमकियां दीं, लेकिन सरदार पटेल जी के नेतृत्व में किसान डिगे नहीं और सत्याग्रह की जीत हुई.’’


उन्होंने कहा, ‘‘सरदार पटेल जी की पुण्यतिथि पर आज इस सरकार को बताने की जरूरत है कि किसान झूठे प्रचार और धमकियों से नहीं डरते. जय हिंद, जय किसान.’’

error: Content is protected !!