राष्ट्र

राहुल ने पूछा माल्या देश से कैसे भागा

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: राहुल ने पूछा कि कर्ज मामले में फंसे विजय माल्या को देश से बाहर कैसे जाने दिया. राहुल ने कहा, “मैंने जेटली जी से स्पष्ट रूप से पूछा कि माल्या जी देश से कैसे भागे. जिस व्यक्ति ने सरकार का 9,000 करोड़ रुपये चुराया है, उसे आपने देश से बाहर जाने कैसे दिया?”

उन्होंने कहा, “यदि एक गरीब भूख के कारण कुछ चुराता है, तो आप उसे जेल भेज देते हो. लेकिन यदि कोई व्यापारी 9,000 करोड़ रुपये लेकर भागता है, तो आप उसे प्रथम श्रेणी की सुविधाएं देकर इंग्लैंड भेज देते हो.”

17 बैंकों के कंशोर्टियम की एक याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को माल्या को नोटिस जारी किया है. याचिक में पासपोर्ट सहित माल्या की अदालत में उपस्थिति की मांग की गई है.

किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमुख विजय माल्या कंपनी की 9,000 करोड़ रुपये की देनदारी नहीं चुकाने से संबंधित कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं.

error: Content is protected !!