बाज़ार

रघुराम राजन ने संभाला आरबीआई गवर्नर पद

मुंबई | एजेंसी: वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे रघुराम गोविंद राजन ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 23वें गवर्नर का पदभार संभाल लिया. राजन ने यह पद ऐसे समय में संभाला है जब देश की अर्थव्यवस्था ढलान पर है और रूपया सबसे ज्यादा अवमूल्यित है.

आरबीआई द्वारा जारी वक्तव्य के मुताबिक राजन (50) ने मुंबई के मिंट स्ट्रीट पर स्थित आरबीआई मुख्यालय में डी. सुब्बाराव से कार्यभार लिया.

इस मौके पर सुब्बाराव ने कहा, “मैंने राजन को कार्यभार सौंप दिया है. इन कठिन परिस्थितियों में भारत आरबीआई का नेतृत्व करने के लिए इनसे ज्यादा सक्षम व्यक्ति की मांग नहीं कर सकता था.”

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद और मेसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पूर्व छात्र रहे राजन अक्टूबर 2003 से दिसंबर 2006 के बीच अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के सबसे कम उम्र के आर्थिक सलाहकार और मुख्य अर्थशास्त्री रहे हैं.

error: Content is protected !!