इंग्लैंड की रानी हो जाती गॉड को प्यारी
लंदन | समाचार डेस्क: इंग्लैंड की रानी कुछ सालों पहले भगवान को प्यारी होते-होते बची है. रात को जब वह अपने गॉर्डन में टलह रही थी उसी समय पैलेस का गार्ड उन्हें घुसपैठिया समझकर गोली चलाने वाला था. हालांकि, ऐसी कोई अनहोनी नहीं हुई तथा रानी ने भी अपने गार्ड को माफ कर दिया.
मीडिया में गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक 90 वर्षीय महारानी एलिजाबेथ द्वतिय देर रात गार्डन में टहलने में काफी दिलचस्पी रखती हैं. अकसर रात को नींद नहीं आने पर वह बाहर टहलने निकल जाती हैं. हालांकि, एक पूर्व सुरक्षाकर्मी ने खुलासा किया है कि एक रात करीब 3 बजे लंदन के बकिंघम पैलेस में सुरक्षा ड्यूटी के दौरान सौभाग्य से उससे यह गलती होने से बच गई.
खबरों के मुताबिक, इस अज्ञात सुरक्षाकर्मी ने बताया कि उसे गलती का एहसास होते ही उसने महारानी से कहा कि मैंने आपको करीब-करीब गोली मार दी थी.
इसपर महारानी ने अपने सदाबहार अंदाज में जवाब दिया कोई बात नहीं. उन्होंने कहा, अगली बार मैं पहले से आपको सूचित कर दूंगी ताकि आपको मुझे गोली ना मारनी पड़े. बकिंघम पैलेस ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.