कंदील बलोच की हत्या
मुल्तान | समाचार डेस्क: पाकिस्तान की विवादित सोशल मीडिया सेलेब्रिटी कंदील बलोच की हत्या कर दी गई है. कंदील की हत्या उसके भाई ने मुल्तान में कर दी है. बताया जा रहा है कि कंदील का भाई उसके द्वारा सोशल मीडिया पर अपना हॉट फोटो डालने से खफ़ा था. समाचार पत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारी आजम सुल्तान ने कहा कि फेसबुक पर बोल्ड वीडियो और बयान पोस्ट करने के लिए लोकप्रिय कंदील की तीन दिन पहले उसके भाई ने हत्या कर दी थी.
पुलिस ने बताया कि यह हत्या पंजाब प्रांत के मुल्तान में हुई.
कंदील का भाई फेसबुक पोस्ट और वीडियो जारी करने के मामले में उसे काफी समय से धमका रहा था.
कंदील की हत्या करने के बाद से ही उसका भाई फरार है.
इससे पहले एक समाचार टेलिविजन चैनल के संवाददाता ने बताया था कि कंदील को उसके भाई ने गोली मारी थी. वहीं, पुलिस का कहना है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई.
अपने हाल ही के एक साक्षात्कार में कंदील ने कहा था कि इस समाज में कुछ भी सही नहीं है. यह पुरुष प्रधान समाज काफी खराब है.
तीन सप्ताह पहले कंदील ने पाकिस्तान के गृह मंत्री और इस्लामाबाद में पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक को पत्र लिखकर सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की थी.
इस पत्र में कंदील ने कहा था कि उनकी जान खतरे में है और उन्हें फोन पर धमकियां मिल रही हैं.
कंदील अपने हॉट फोटो, सेल्फी तथा वीडियो के कारण विवादों में बनी रहती थी. पाकिस्तान में उसके चाहने वाले हजारों हैं. कुछ समय पहले एक व्यक्ति ने दावा किया था कि वह कंदील का पूर्व पति है तथा उऩका एक लड़का भी है.