#पीवीसिंधु आपकी बहू नहीं है
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: #पीवीसिंधु पिछले 24 घंटे से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. देश के लोग जहां पीवी सिंधु से स्वर्ण पदक की आस लगाये बैठे थे वहीं कुछ लोगों ने कमेंट किया कि वह आपकी बहू नहीं है उससे सोना लाने को मत कहिये. वहीं कुछ ने कहा देश की तीन बेटियां दीपा-साक्षी-सिंधु. इस अवसर पर गर्भ में ही बेटियों की हत्या कर देने वालों पर भई जमकर भड़ास निकाली गई. रियो ओलंपिक में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के रजत पदक जीतने पर कुछ दिलचस्प पोस्ट-
कल्पेश पटेल- देश की बेटियाँ –
दीपा – साक्षी – सिंधु ,
गर्व है देश को इन बेटियों पर,
रक्षाबंधन के दिन देश के सम्मान की रक्षा की है इन बेटियों ने – #दीपाकर्मकार #पीवीसिंधु #साक्षीमलिक
सर्वप्रिया सांगवान- लंबे लोगों को अब सिर्फ मॉडलिंग करने की सलाह मत दीजिये, स्पोर्ट्स में जाने की सलाह भी दीजिये।
आनंद शर्मा- बहना ये सिलवर मैडल गोल्ड क्या डायमंड से भी बढ़कर है तुमने पूरे देश का दिल जीता तुम्हारे प्रयासों पर गर्व है.
माया शुक्ला ने लिखा- “करते रहे गुनाह लोग, केवल बेटे के शौक में….
कितने मेडल मार दिए, जीते जी ही कोख में….
अलोक शर्मा- #पीवीसिंधु पर सोना लाने
का दबाव मत बनाइए, वो
खिलाड़ी है, आपकी #बहू नहीं.
इस अवसर पर कुछ ने जमकर अपनी ब्रांडिग भी कर डाली-
कई लोगों ने इस अवसर पर गर्भ में ही बेटियों को मार डालने वालों पर तंज कसा-
वहीं, अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया आप ‘खाली हाथ’ नहीं है हम आपके साथ ‘सेल्फी’ लेना चाहते हैं.
T 2352 – #PVSindhu .. aap "khaali haath" nahein, medal leke wapas aa rahein hain .. aur hum aapke saath 'selfie' nikalne chahate hain !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) 18 अगस्त 2016
दूसरे तरफ, अपने पहले के पोस्ट के कारण विवादों में घिरी लेखिका शोभा डे ने मान लिया कि पीवी सिंधु हीरों है.
Bravo Sindhu. You are a hero! pic.twitter.com/tHFi392Hj4
— Shobhaa De (@DeShobhaa) 19 अगस्त 2016