ख़बर ख़ासताज़ा खबरदेश विदेश

आप विधायक गुरप्रीत गोगी को गोली लगी, मौत

लुधियाना | डेस्क: पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार, परिजनों का कहना है कि पिस्तौल साफ़ करते समय, गलती से उनसे खुद ही गोली चल गई.

घटना देर रात की है.

पुलिस का कहना है कि गोली लगने के बाद गुरप्रीत गोगी को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल लाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है.

58 वर्षीय विधायक द्वारा दुर्घटनावश खुद को गोली मारे जाने की पुष्टि करते हुए गोगी के परिवार ने कहा कि घटना के समय वह अपने कमरे में अकेले थे.

पंजाब पुलिस के डीसीपी जसकरन सिंह तेजा ने कहा कि परिजनों के अनुसार, उन्होंने गलती से खुद को गोली मार ली, उनके सिर में गोली लगी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.”

गुरप्रीत गोगी लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक थे.

गोगी 2022 में आप में शामिल हुए और उन्होंने लुधियाना (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र से पंजाब के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक भारत भूषण आशु को 7,500 मतों से हराया.

error: Content is protected !!