राष्ट्र

पुणे भेजी गई एनडीआरएफ की 2 टीम

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: राष्ट्रीय आपदा राहत बल की दो टीमें पुणे के एक गांव में राहत कार्य के लिए भेजी गई हैं. इस गांव में भारी बारिश के बाद बुधवार सुबह भूस्खलन हुआ, जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. एनडीआरएफ के प्रवक्ता अनिल शर्मा ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार भूस्खलन भारी बारिश के कारण हुआ है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पुणे के नजदीक स्थित एक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा बुधवार तड़के टूट कर नीचे बसे एक गांव पर आ गिरा, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक लोग फंस गए हैं. इस गांव में लगभग 50 घर हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

राज्य के संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन पाटिल ने कहा कि अधिकारियों ने मृतकों की संख्या 10 बताई है और 150 से अधिक लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं.

पुलिस अधिकारी विनोद पवार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि दुर्घटना पुणे के अंबेगांव तहसील के मालिन गांव में तड़के पांच बजे के करीब हुई. यह भूस्खलन भारी बारिश के कारण हुआ है.

पिछले चार दिनों से यहां भारी बारिश जारी है, जिससे राहत कार्य में बाधा आ रही है.

शर्मा ने कहा, “पुणे के जिलाधिकारी ने हमें भूस्खलन की सूचना दी और हमने घटनास्थल पर तत्काल दो टीमें रवाना कर दी है.”

उन्होंने बताया कि 17 अतिरिक्त टीमें तैयार की गई हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें भेजा जाएगा.

प्रवक्ता ने बताया, “घटनास्थल पर टीम के पहुंचने के बाद वास्तविक स्थिति का पता चलेगा.”

भूस्खलन के बाद मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.

error: Content is protected !!