पुणे में हादसा, दस मरे
पुणे | समाचार डेस्क: पुणे में एक निर्माणधीन भवन का हिस्सा गिरने से दस मारे गये. महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन इमारत की स्लैब गिरने से 10 मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, प्राइड पर्पल कंस्ट्रक्शन की निर्माणाधीन इमारत के 14वीं मंजिल पर काम चल रहा था. इस दौरान वहां स्लैब गिर गया, जिसके चलते हादसा हुआ.
पुणे के बाड़ेवाली इलाके में यह इमारत बन रही है, जिसमें 13 मजदूर काम रहे थे, वहीं स्लैब गिरने से आठ मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुणे के मेयर प्रशांत जगताप ने बताया, “हमने इस घटना को गंभीरता से लिया है. अब हमने ऐसे सभी निर्माण स्थलों का पता लगाने के लिए निरीक्षण का आदेश दिया है.”
इस बात की जानकारी नहीं है कि काम कर रहे मजदूरों ने सुरक्षा उपकरण पहने थे या नहीं.
इस बीच, पुलिस इस हादसे की जांच के लिए इमारत के मालिकों और ठेकेदार से पूछताछ कर रही है.