युवा जगत

सार्वजनिक बैंकों में 56 हज़ार नौकरियां उपलब्ध

नई दिल्ली: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी पसंदीदा नौकरी पाने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस समय देश के 25 पब्लिक सेक्टर बैंकों में 56022 नौकरियां रिक्त हैं और इन रिक्त पदों को भरने के लिए ये बैंक जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरु करने वाले हैं.

बताया जा रहा है कि मार्च, 2013 तक 25 सार्वजनिक बैंकों में अधिकारी वर्ग के 23,794 पद खाली थे. इनमें से सबसे ज्यादा पद यानी कि 5,815 सिर्फ बैंक ऑफ बड़ौदा में खाली हैं. अधिकारी लेवल के पदों की बात करें तो सिंडिकेट बैंक में 1,500 पद, आंध्रा बैंक में 1,484 पद, बैंक ऑफ इंडिया में 1,473, इलाहाबाद बैंक में 1,450, पंजाब एंड सिंध बैंक में 1,454 और पंजाब नेशनल बैंक में 1,119 पद रिक्त हैं.

इसके अलावा क्लर्क ग्रेड में वित्त वर्ष 2012-13 के अंत तक एसबीआई के पांच सहयोगी बैंकों सहित कई बैंकों में कम से कम 22,347 पोस्ट खाली पड़े हैं. इस कैटेगरी में भी बैंक ऑफ बड़ौदा में सबसे ज्यादा पोस्ट यानी कि 3615 खाली हैं. इसके बाद इलाहाबाद बैंक में 2,627, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर में 2,500, पंजाब नेशनल बैंक में तकरीबन 2,200 और बैंक ऑफ इंडिया में 1,468 पोस्ट खाली पड़े हैं.

इन दोनों के अलावा विभिन्न बैंकों में सहायक स्टॉफ स्तर पर 9881 पद खाली हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पहले वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने भी कहा था कि इस साल पीएसयू बैंक कुल 10000 नयी शाखाएं खोल सकते हैं. ऐसे में उपलब्ध नौकरियों की संख्या में और वृद्धि होने की उम्मीद है.

error: Content is protected !!