प्रोफेसर ने विद्यार्थियों से लिखवाया खुद का शोक संदेश
इंदौर| डेस्कः मध्यप्रेदश के इंदौर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.
यहां के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अतुल भरत ने एमबीए की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को ऐसा असाइनमेंट लिखने का आदेश दिया, जिसे सुनकर छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी दंग रह गए.
प्रोफेसर ने विद्यार्थियों से अपनी मृत्यु के बाद शोक और श्रद्धांजलि संदेश लिखकर लाने को कहा. साथ ही अपनी-अपनी फोटो भी लगाने के निर्देश दिए.
नंबर कटने के डर से अधिकांश विद्यार्थियों ने श्रद्धांजलि संदेश लिखकर जमा भी कर दिया.
इस विवादित असाइनमेंट के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया है.
इसकी शिकायत मानव अधिकार आयोग से की गई है. वहीं विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा है.
डॉ. अतुल भरत विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट के प्रोफेसर हैं. उनके पास इस सत्र में एमबीए के 110 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं.
उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपनी-अपनी फोटो के साथ मौत के बाद दिया जाना वाला शोक और श्रद्धांजलि संदेश लिखकर लाने को कहा था.
कुछ को छोड़कर बाकी विद्यार्थियों ने तय फॉर्मेट में असाइनमेंट लिख कर जमा भी कर दिया.
एक-दो छात्रों ने इसका विरोध किया. उन छात्रों का कहना था कि उनके परिजनों से ये सब लिखने के लिए मना किया है.
इस बीच कुछ छात्रों ने असाइनमेंट को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. तब मामले का खुलासा हुआ और विवाद खड़ा हो गया.
परिजन प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यूनिवर्सिटी ने मांगा जवाब
मामला तूल पकड़ने के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने प्रोफेसर डॉ. अतुल भरत से जवाब मांगे हैं.
इस संबंध में पूर्व कार्य परिषद सदस्य आलोक डावर ने कहा है कि इस तरह के असाइनमेंट लिखवाना गलत है. बच्चों के माता-पिता को पता चलेगा तो उन पर क्या बीतेगी.
उन्होंने प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
यह पढ़ाई का तरीका- डॉ. भरत
इस मामले पर प्रोफेसर डॉ. अतुल भरत का कहना है कि यह पढ़ाई का तरीका है. यह कई सालों से चल रहा है. स्टूडेंट को जिंदगी में कुछ भी प्लान करना है तो उसे पता होना चाहिए कि उसका ऑब्जेक्टिव क्या है.
उन्होंने कहा कि इस असाइनमेंट का उद्देश्य यह जानना था कि छात्र अपनी मृत्यु के बाद कैसे याद किए जाएं. इस असाइनमेंट से स्टूडेंट्स को बहुत सारी लर्निंग मिली है.
उन्होंने कहा कि मुझसे इस संबंध में एचओडी ने जवाब मांगा था, मैंने उन्हें जवाब दे दिया है.
यह शोक संदेश सोशल मीडिया पर है वायरल
असाइनमेंट के तहत जिन छात्रों ने शोक संदेश लिखे, वो भी इंटरनेट पर वायरल हैं.
छात्रों ने लिखा, ‘यह भरोसा करना मुश्किल है कि अब आप हमारे बीच नहीं हैं.
हम आपकी यादों को कभी भुला नहीं सकेंगे.
आप हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेंगे.
आपकी मुस्कान और समाज के प्रति समर्पण हमेशा हमारे दिलों में रहेगा.
आपने न केवल व्यवसाय में सफलता प्राप्त की, बल्कि कई युवाओं की जिंदगी में भी सकारात्मक बदलाव लाए हैं.’