कलारचना

स्टारडम की कीमत चुकानी पड़ती है: प्रियंका

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: बालीवुड की बिंदास गर्ल प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि एक स्टार को उसके स्टारडम की कीमत चुकानी पड़ती है. प्रियंका ने कहा कि सितारों की जिंदगी ठाठ-बाट से भरी दिखती है परन्तु उनकी जिंदगी दूसरे के लिये होती है. वैसे प्रयंका थोड़ी संकोची स्वभाव की है इसलिये उसे स्टार होने के बाद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. बड़े पर्दे पर कई बिंदास किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह असल जीवन में बहुत संकोची स्वभाव की हैं. यह पूछे जाने पर कि स्टार होने की कौन-सी ऐसी चीज है, जो उन्हें अच्छी नहीं लगती, प्रियंका ने कहा, “मुझे हर चीज की कीमत चुकाना अच्छा नहीं लगता. लोगों को लगता है कि हमारी जिंदगी ठाठ-बाट भरी है और हमारे पास बड़ी कार और बंगले हैं. लेकिन सितारों की जिंदगी उनकी अपनी नहीं होती. यही वह कीमत है, जो आपको चुकानी पड़ती है. मैं बहुत संकोची और अपने में सिमटी रहने वाली इंसान हूं. मैं अपना कंफर्ट जोन चाहती हूं. इसलिए एक स्टार होना कठिन है.”

प्रियंका ने बॉलीवुड में अपने संघर्ष को याद करते हुए कहा, “फिल्म जगत ने मुझे अपनाया. मैंने बहुत संघर्ष किया है, लेकिन यहां कुछ ऐसे भले लोग हैं, जिन्होंने मुझे मेरी योग्यता पर अपनाया.” संकोची होने के बाद भी प्रयंका ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. प्रियंका को साल 2005 में फिल्म ‘एतराज’ के लिये सर्वश्रेष्ठ विलेन का पुरस्कार मिला था.

error: Content is protected !!