छत्तीसगढ़रायपुर

अस्पताल से कैदी फरार

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में मेडिसिन वार्ड से रविवार की सुबह एक कैदी फरार हो गया. वह मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर 9 में भर्ती था. उसके साथ एक पुलिस का जवान भी था, लेकिन उसे भी कैदी के भागने की भनक नहीं लगी. सूचना मिलने पर मौदहापारा पुलिस ने आसपास युवक की खोजबीन की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. माना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर पतासाजी कर रही है.

बताया जाता है कि माना पुलिस शनिवार की सुबह 7 बजे 27 वर्षीय अजीत सोनी को अस्पताल में भर्ती कराया था. अजीत ने लकवा की शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले आई. डॉक्टरों के अनुसार, अजीत को लकवा नहीं था, लेकिन बहानेबाजी कर वह अस्पताल में भर्ती होने में सफल हो गया था.

दरअसल, वह अस्पताल में भर्ती होकर मौका मिलते ही भागने की फिराक में था. उसे अस्पताल में भर्ती हुए 24 घंटे हुआ नहीं कि वह अस्पताल से भागने में सफल हो गया.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एच.के. दुआ ने बताया कि कैदी कैसे भागा, इसकी जांच की जा रही है. रात की पाली में सीएमओ डॉ. अब्दुल वसीम की ड्यूटी थी. अस्पताल प्रशासन उनसे भी रिपोर्ट लेगा.

error: Content is protected !!