आपका मूल्यांकन हो रहा है: मोदी
सूरजकुंड | एजेंसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पहली बार सांसद बने नेताओं से कहा कि लोग सदन के अंदर और बाहर भी आपके प्रदर्शन का मूल्यांकन कर रहे हैं.
भाजपा द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मोदी ने कहा, “संसद सदस्य होने के नाते यह महत्वपूर्ण है और आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए. याद रखिए लोग सदन के अंदर और बाहर भी आपके प्रदर्शन का मूल्यांकन कर रहे हैं.”
प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से कर्तव्यों को समझने का आग्रह किया और कहा कि वे स्वाध्याय के लिए कम से कम एक विषय चुनें और उसकी गहरी समझ विकसित करें.
प्रधानमंत्री ने सूरजकुंड में आयोजित भाजपा की दो दिवसीय उन्मुखीकरण बैठक के दौरान यह बात कही.
संसद के दोनों सदनों के प्रथम बार निर्वाचित भाजपा सांसदों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “विपक्ष से सत्ता तक हमारा पारगमन कुछ कदमों की चहलकदमी नहीं है. यह महत्वपूर्ण परिवर्तन है और हमें इसके अर्थ का सही मूल्यांकन करने का प्रयास करना चाहिए.”