प्रेशर कुकर में था बम
बोस्टन: अमरीका में हुये बम धमाको में एफबीआई ने घरेलू आतंकवादी के शामिल होने के संकेत दिये हैं. एफबीआई ने कहा है कि उसे घटनास्थल से जो सबूत मिले हैं, उससे पता चलता है कि इस वारदात में प्रेशर कुकर में बम रख कर विस्फोट किये गये थे.
मामले की जांच कर रहे लोगों को घटनास्थल से 6 लीटर के प्रेशर कुकर के टुकड़े मिले हैं. इसके साथ ही धातु के टुकड़े, बॉय बियरिंग और कीलें भी मिली हैं. माना जा रहा है कि इन्हें आतंकियों ने ज्यादा से ज्यादा नुकसान करने के मकसद से प्रेशर कुकर में डाला था. बम में धमाका करने के लिए टाइमर यूज किया गया था. घटनास्थल से एक सर्किट बोर्ड भी बरामद किया गया है.
इस घटना के बाद अमरीका में चेतावनी जारी की गई है कि अगर गलियों में कभी भी लावारिस प्रेशर कुकर पड़ा दिखे, तो उसे संदिग्ध माना जाए. एफबीआई का दावा है कि वह एक-दो दिन के भीतर पूरे मामले को सुलझा लेगी. इधर बराक ओबामा ने एक बार फिर अमरीका के लोगों को भरोसा दिलाया है कि वे जल्दी ही इस घटना के जिम्मेवार लोगों को सामने ले आएंगे.