टमाटर संबंधी बयान पर प्रभात झा का विरोध
भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश में भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रभात झा के टमाटर को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान से विवाद पैदा हो गया है. उनके खिलाफ राज्य में प्रदर्शन किया गया है और उनके पुतले जलाए गए हैं.
भाजपा नेता झा ने मंगलवार को भोपाल में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा था कि टमाटर तो लाल गाल वाले यानी अमीर लोग खाते हैं. यह अमीरों के लिए है, गरीबों के लिए नहीं.
भाजपा सांसद के इस बयान का विरोध किया गया है, उनसे बयान वापस लेने की मांग की गई है. इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभात झा के पुतले जलाए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सांसद ने बेतुका बयान देकर गरीबों का अपमान किया है.