महाराष्ट्र: पुलिसकर्मियों के वेतन खाते हैक
मुंबई: ग्रीस के हैकरों ने महाराष्ट्र पुलिस के कई अधिकारियों के वेतन खाते हैक कर उनमें से सारी रकम निकाल ली है. पुलिसकर्मियों के जिन खातों में सेंधमारी की गई है वे सभी खाते एक्सिस बैंक में थे. बताया जा रहा है महाराष्ट्र पुलिस के कुछ अधिकारियों ने शिकायत की थी कि उनके अकाउंट से पैसे निकाले गए हैं जिसके बाद ये मामला प्रकाश में आया है. .
मामले की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस ने डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है. पुलिस का कहना है कि पहले एक्सिस बैंक अपने स्तर पर मामले की जाँच करेगी और उसी के बाद एफआईआर दर्ज कर मुंबई पुलिस जाँच शुरु होगी. जाँच में साइबर सेल की मदद भी ली जाएगी.
शुरुआती स्तर पर बताया गया है कि 14 पुलिसकर्मियों के अकाउंट से पैसे निकाले गए हैं लेकिन यह संख्या बढ़ भी सकती है. अभी तक यह पता चल गया है कि पैसे यूरो में निकाले गए हैं और ये कार्य ग्रीस में हुआ है. पुलिस हैकिंग का तरीका पता करने में जुटी है.