कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिस गाड़ी पलटी, एसआई की मौत
गौरेला| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के गौरेला थाना क्षेत्र में कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिस गाड़ी पलटने से एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई.
इस हादसे में चार आरक्षक घायल हो गए हैं, जिसमें से एक की स्थिति गंभीर है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स भेजा गया है.
बताया गया कि सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम यूपी से कोरबा लौट रही थी. उसी दौरान गौरेला थाना क्षेत्र के खंता गांव के पास शनिवार को सुबह-सुबह यह हादसा हो गया.
पुलिस के मुताबिक कोरबा जिले के पाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन अपने दो सिपाही और दो वाहन चालकों के साथ एक केस के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के कानपुर गए थे. कानपुर में काम निपटा कर पुलिस की टीम वापस कोरबा लौट रही थी.
उसी दौरान वेंकटनगर से आगे मेढुका के पास सड़क पर अचानक एक कुत्ता आ गया. कुत्ते को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई.
इस हादसे में सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आरक्षक शैलेंद्र तंवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
वाहन चालक गोपी नागवंशी और वरमु चौहान को मामूली चोट आई है. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई है.
वाहन चालक सिपाही वरमु चौहान ने बताया कि हादसे में स्कॉर्पियो चार बार पलटते हुए सड़क से 50 मीटर दूर जाकर एक खेत में पलट गई.
एसआई के सिर पर गंभीर चोट आने के कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.