बस्तर

माओवादी मुठभेड़ में जवान की मौत

जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में ज़िला पुलिस बल का एक जवान मारा गया है. वहीं पुलिस ने दो माओवादियों के भी मारे जाने का दावा किया है. पुलिस ने चार भरमार बंदूक भी बरामद किया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मारडोम से 60 किमी दूर हर्राकोडेर के जंगल में शुक्रवार को स्पेशल टास्क फोर्स और ज़िला पुलिस बल के जवान तलाशी अभियान के लिये गये हुये थे. जवान जब वापस लौट रहे थे, उसी समय माओवादियों ने हमला कर दिया.

पुलिस का कहना है कि दोनों तरफ से लगभग एक घंटे तक गोलाबारी होती रही. इसके बाद माओवादी घटना स्थल से भाग गये. इस हमले में ज़िला पुलिस बल के एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 जवान घायल हो गये.

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मौके से दो माओवादियों के शव बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि मौके पर जिस तरह से खून के धब्बे मिले हैं, उससे कुछ और माओवादियों के भी मारे जाने की आशंका है. इधर इस घटना के बाद से पुलिस ने इलाके में सर्चिंग अभियान तेज़ कर दिया है.

error: Content is protected !!