बस्तर

फोटोकॉपी के पैसे मांगने पर पुलिस ने पीटा

जगदलपुर | संवाददाता: फोटोकॉपी के पैसे मांगने पर पुलिसकर्मियों द्वारा दुकान संचालक की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदलपुर के सिटी कोतवाली के पास कोठारी मार्केट कॉम्पलेक्स में फोटोकॉपी और डेली नीड्स की दुकान चलाने वाले शैलेष अग्रवाल का कहना है कि तीन पुलिसकर्मी शुक्रवार की शाम तीन पुलिस वाले उनके पास पेनकार्ड की फोटोकॉपी करवाने पहुँचे थे.

दुकान संचालक शैलेष अग्रवाल का कहना है कि जब उसने फोटोकॉपी के पैसे मांगे तो वे वर्दी का रौब दिखाने लगे और उसके साथ मारपीट की. प्रार्थी ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि पुलिस विभाग में पदस्थ रोहिताश कुमार पिता जंगवीर सिंह और उसके साथ आए दो अन्य पुलिसकर्मियें ने पैसे मांगने पर उसे पीटा है.

इस घटना से दुकान संचालक और आसपास के व्यवसायी दहशत में हैं और उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की है. हालांकि इलाके के सीएसपी देवनारायण पटेल का कहना है कि इस तरह की कोई शिकायत उन तक नहीं पहुँची है और यदि इस तरह की कोई घटना हुई है तो दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

error: Content is protected !!