पास-पड़ोस

पीएमटी फर्जीवाड़े में गिरफ्तारी

भोपाल | एजेंसी: मध्यप्रदेश पीएमटी फर्जीवाड़े की जांच कर रहे पुलिस के विशेष कार्य बल ने इंदौर मेडिकल कॉलेज के तीन चिकित्सकों को गिरफ्तार किया है. इन पर मेडिकल की प्री-पीजी परीक्षा पास करने के लिए लाखों रुपये घूस देने का आरोप है.

इनमें एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी का बेटा भी शामिल है. एसटीएफ टीम के अनुसार, पीएमटी में असफल रहने पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के.सी. जैन के बेटे अनुराग जैन व दो अन्य सनी जुनेजा और समीर मंडलोई ने निजी चिकित्सा महाविद्यालयों में दाखिला लिया. एमबीबीएस करने के बाद तीनों ने 65 से 75 लाख रुपये देकर प्री-पीजी परीक्षा न केवल उत्तीर्ण किया बल्कि शीर्ष 10 उत्तीर्ण छात्रों में स्थान भी बनाया.

एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुधीर शाही ने बताया कि तीनों चिकित्सकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. एसटीएफ इनके माता-पिता को भी सह आरोपी बनाने की योजना बना रही है.

error: Content is protected !!