पास-पड़ोस

मांग रहा था भीख, डॉ. ने मदद की

रीवा | समाचार डेस्क: मध्यप्रदेश के रीवा में अस्पताल उप-अधीक्षक ने मृत बच्चे को घर पन्ना ले जाने के लिये गाड़ी उपलब्ध करवाई. अन्यथा मासूम के मृत्यु के बाद उसका पिता अपने बच्चे को घर ले जाने के लिये लोगों से भीख मांग रहा था.

जब अस्पताल प्रशासन को इसकी खबर लगी तो उन्होंने मृत बच्चे को सरकारी खर्च पर उसके घर पन्ना तक पहुंचाने की व्यवस्था की.

मिली जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र के कमतरा गांव के सोनू चौधरी के तीन साल के बेटे को निमोनिया हो गया था. जिसके लिये उसे रीवा के जिला अस्पताल रेफर किया गया था.

सोनू चौधरी तथा उसके बच्चे को 108 एंबुलेंस द्वारा रीवा पहुंचा दिया गया था. जहां पर इलाज के दौरान उसके तीन साल के बच्चे की मौत हो गई थी.

बच्चे को घर पहुंचाने के लिये गांड़ी की व्यवस्था अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ. एसके पाठक ने अपनी पहलकदमी पर करवाई. हाल ही में ओडिशा में इसी तरह से पैसे के अभाव में एक पिता को अपने बच्चे को 12 किलोमीटर तक कंधे पर ढ़ोकर ले जाना पड़ा था.

error: Content is protected !!