मोदी पेरिस पहुंचे
पेरिस | समाचार डेस्क: प्रधानमंत्री मोदी पेरिस पहुंच गये हैं जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया. वह दो दिवसीय फ्रांस दौरे पर गुरुवार रात यहां पहुंचे है. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ने मोदी के पेरिस पहुंचने पर उनकी अगवानी की. रिपब्लिकन गार्ड ऑफ फ्रांस ने मोदी को सलामी दी. इस दौरान भारत और फ्रांस के राष्ट्रगान बजाए गए.
मोदी ने इस दौरान मौजूद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित भारतीय उच्चाधिकारियों से हाथ मिलाया.
मोदी गुरुवार से शुरू हुई अपनी यूरोप-कनाडा यात्रा के प्रथम पड़ाव के रूप में सबसे पहले पेरिस पहुंचे हैं.
स्वागत समारोह के बाद मोदी फ्रांस के शीर्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ लगातार दो गोलमेज बैठकें करेंगे. पहली बैठक बुनियादी ढांचे पर और दूसरी बैठक रक्षा प्रौद्योगिकी पर केंद्रित होगी.
वह यूनेस्को मुख्यालय भी जाएंगे और फ्रेंच नेशनल असेंबली में दोपहर का भोजन करेंगे और कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे.
दोपहर बाद मोदी और होलांद ऐलसी पैलेस में मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच आधिकारिक बातचीत होगी.
दोनों नेता व्यापारिक रिश्तों में तेजी लाने के उपायों पर इंडिया-फ्रांस सीईओज फोरम की रपट पेश करेंगे.
मोदी और होलांद ‘नाव पर चर्चा’ करेंगे. इस दौरान वे सीन नदी में नौका पर सवार होकर बातचीत करेंगे. होलांद मोदी के लिए भोज भी आयोजित करेंगे.