paytm के एड में पीएम मोदी
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: करेंसी कमी से मोबाइल पेमेंट एप कंपनियों को फायदा होगा. पिछले 24 घंटे से अखबारों में उनके बड़े-बड़े ऐड आ रहें हैं. उधर, paytm ने अपने ऐड में मोदी के चित्र का इस्तेमाल करते हुए उन्हें बधाई दी और लिखा, “अब एटीएम नहीं पेटीएम करो.”
ऐड में कहा गया है, paytm माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को स्वतंत्र भारत की अर्थव्यवस्था के इतिहास का सबसे निर्भीक निर्णय लेने के लिये बधाई देता है
Meanwhile in today's @EconomicTimes#Demonitisation #BlackMoney pic.twitter.com/ymNODGylqh
— Amit (@leosamit) 10 नवंबर 2016
इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना विरोध दर्ज करते हुये सवाल किया है, “शर्म की बात है. क्या लोग चाहते हैं कि उनके प्रधानमंत्री किसी निजी कंपनी के विज्ञापन में आयें कल यदि ये कंपनियां कुछ ग़लत करती हैं तो इनके ख़िलाफ़ कौन कार्रवाई करेगा.”
Utterly shameful. Do people want their PM to model for pvt cos? Tomo, if these cos do wrongdoings, who will act against them? https://t.co/hAxg4H4MuL
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 10 नवंबर 2016
खालिद नाम के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, “आपका फ़ैसला साहसिक हो सकता है पर सटीक नहीं है बहुत ख़ामियाँ है @narendramodi सर.”
आपका फ़ैसला साहसिक हो सकता है पर सटीक नहीं है बहुत ख़ामियाँ है @narendramodi सर। @ArvindKejriwal @dilipkpandey @rahiskhan77 @BajpaiDeepak pic.twitter.com/TR3BultDLl
— khalid saifi (@KSaifi) 10 नवंबर 2016
अमित ने लिखा, “इस देश के 95 फीसदी आम लोगों को पेटीएम के बारे में पता ही नहीं है तो वो ट्रांज़ेक्शन कहां से करेंगे?
रूपम घोष ने लिखा, “सबकुछ में फ़ायदा ढ़ूढ़ना बंद करो, तभी जाके दिल्ली का फ़ायदा होगा.”
क्षितिज गोयल ने लिखा, “इसका उद्देश्य काले धन को ख़त्म करना है न की पेटीएम को बढ़ावा देना”
एक प्रवीण ने ट्वीट किया है, “#पाक पर हुये सर्जिकल स्ट्राईक पर जो भौंक रहे थे, आज वही #आप वाले काला धन पर हुये सर्जिकल स्ट्राईक पर दुम दबा कर बैठे हैं.”
#पाक पर हुये सर्जिकल स्ट्राईक पर जो भौंक रहे थे, आज वही #आप वाले काला धन पर हुये सर्जिकल स्ट्राईक पर दुम दबा कर बैठे हैं।
.@ArvindKejriwal pic.twitter.com/RiSFwk4Bxo— Praveen..!!! (@prabin1206) 10 नवंबर 2016