सेंट्रल गोंडवाना

मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 3 की मौत, 14 घायल

उज्जैन|डेस्कः मध्यप्रदेश के उज्जैन में मंगलवार की सुबह मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 14 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से पांच की स्थिति गंभीर है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पिकअप में 24 लोग सवार थे.

पुलिस के मुताबिक घटना महिदपुर तहसील के डेलची-बरखेड़ी गांव की है.

बताया गया कि मंगलवार सुबह पिकअप में सवार होकर सभी मजदूर महिदपुर तहसील से मटर तोड़ने के लिए रतलाम जा रहे थे.

इसी दौरान डेचकी-बरखेड़ी के पास चालक पिकअप पर नियंत्रण नहीं रख सका और सड़क से नीचे ऊतरकर वाहन पलट गई.

हादसे में कुछ मजदूर वाहन के नीचे दब गए थे. हादसे के तुरंत बाद पास के ग्रामीण और राहगीरों ने बचाव कार्य में सहयोग किया.

लेकिन पिकअप में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी.

जब तक जेसीबी पहुंची काफी देर हो चुकी थी और कंचन बाई (45), जसोदाबाई (35) और 15 वर्षीय बाला राम की मौत हो चुकी थी.

वहीं माया बाई, रेखा बाई, पायल बाई और रंभा बाई गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसके अलावा मंजूबाई, हेमाबाई, साजनबाई, लक्ष्मीबाई, डालीबाई, रेखाबाई, ललिताबाई, रम्भाबाई, कमलाबाई, उमरावबाई, सुगनबाई और रुक्माबाई भी घायल हुए हैं.

उन्हें महिदपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

तस्वीरः सांकेतिक

error: Content is protected !!