बाज़ार

पियाजियो लाई नया स्कूटर वेस्पा वीएक्स

नई दिल्ली: इतालवी वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो ने भारतीय बाज़ार में अपना नया स्कूटर वेस्पा वीएक्स लॉंच कर दिया है. कंपनी के बेहद लोकप्रिय मॉडल वेस्पा में ही कुछ बदलाव कर के इस मॉडल को पेश किया गया है लेकिन इसमें भी पुरानी वेस्पा के जैसे ही 10.7 बीएचपी पावर का 125 सीसी का इंजन लगा है जो कि 65 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देता है.

कंपनी से नई वेस्पा वीएक्स में ट्यूबलेस टायर्स, फ्रंट व्हील डिस्क ब्रेक लगाए हैं और य़े मॉडल दो नए रंगों में उपलब्ध होगा. वेस्पा वीएक्स की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम 71380 रुपए रखी गई है जो कि इसे प्रीमीयम सेगमेंट के साथ-साथ देश में उपलब्ध सबसे महंगा स्कूटर बनाती है.

पियाजियो वीकल्स (इंडिया) के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक रवि चोपड़ा ने लांच के मौके पर बताया कि हमें वेस्पा वीएक्स के साथ प्रीमियम सेगमेंट में अपनी स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि कंपनी इस साल के अंत तक और एक मॉडल ला सकती है क्योंकि हम अलग-अलग उपभोक्ताओं की जरूरतों के लिए अलग-अलग उत्पाद लाना चाहते हैं.

error: Content is protected !!