तकनीक

पीटर हिग्स को नोबेल पुरस्कार

स्टॉकहोम | एजेंसी: इस वर्ष के भौतिक विज्ञान के नोबेल पुरस्कार के लिए संयुक्त रूप से बेल्जियम के वैज्ञानिक फ्रैंकोइस एंगलर्ट और इंग्लैंड के वैज्ञानिक पीटर हिग्स के नाम की घोषणा की गई. रॉयल स्वीडिश विज्ञान अकादमी ने मंगलवार को स्टॉकहोम में दोनों वैज्ञानिकों के नामों की घोषणा की.

अकादमी के स्थायी सचिव स्टैफन नोरमार्क के हवाले से कहा, “दोनों वैज्ञानिकों को उप-परमाणविक कणों के द्रव्यमान ग्रहण करने की प्रक्रिया पर प्रतिपादित सिद्धांत के लिए नोबेल पुरस्कार के योग्य माना गया है. हाल ही में सर्न प्रयोगशाला में हैड्रन कोलाइडर के जरिए किए गए प्रयोगों से उनके सिद्धांत की पुष्टि हुई है.”

error: Content is protected !!