बाज़ारराष्ट्र

पीएफ पर ब्याज में वृद्धि

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: चुनावी साल में केन्द्र सरकार ने कर्मचारियों के पीएफ को 8.50 फीसदी से बढ़कर 8.75 फीसदी करने का निर्णय लिया है. इसका निर्णय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के केन्द्रीय न्यासी बोर्ड ने लिया है. पीएफ में एक चौथाई फीसदी बढ़ोतरी का फायदा चालू वित्त वर्ष 2013-14 से मिलने लगेगा.

केन्द्रीय न्यासी बोर्ड का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में 20,796.96 करोड़ की आमदानी हो सकती है. पीएफ पर 8.50 फीसदी की दर से ब्याज देने के लिये 20,740 करोड़ रुपयों की जरूरत होती है. पीएफ के केन्द्रीय न्यासी बोर्ड के प्रमुख तथा केन्द्रीय श्रममंत्री आस्कर फर्नाडिंस ने इसी कारण से केवल एक चौथाई फीसदी ब्याज बढ़ाने का फैसला लिया है.

बहरहाल चुनाव के चलते जनता को एक के बाद तोहफा मिलते जा रहा है. रविवार को ही खबर आई थी कि सरकार सब्सिडी वाले रसोई गैस की संख्या 9 से बढ़ाकर 12 कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!