पेट्रोल के दाम फिर बढ़ेंगे
नई दिल्ली । संवाददाता: डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के चलते ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल के दाम बढ़ाएंगी. ये बढ़ोतरी 2-3 रुपये प्रति लीटर तक हो सकते हैं. रुपये की कमजोरी से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को घाटा हो रहा है जिसके चलते ये बढ़ोतरी हो रही है. गौरतलब है कि इससे पहले 15 जून को पेट्रोल के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी रुपए की कमजोरी के चलते ही की गई थी. कंपनियां पीएनजी और सीएनजी के दाम पहले ही बढ़ा चुकी हैं.
जब से पेट्रोल को नियंत्रण मुक्त किया गया है बाजार की शक्तियाँ उस पर हावी हो गई हैं. फिलहाल रुपये की कमजोरी के चलते दाम बढ़ने की संभावना है. अब कंपनियों को पहले की तुलना में महंगे में डालर खरीदना पड़ेगा. फिर उस डालर से विदेशी बाजार से पेट्रोल खरीदा जायेगा.चूंकि डालर अब महंगा हो गया है उस कारण हमें पेट्रोल भी ऊचे दामो में लेना पड़ेगा.
अमरीकी केन्द्रीय बैंक ने नयी नीति अपनाई है, जिसके तहत डालर वापस लिया जा रहा है. जिससे डालर महंगा हो गया है.