बाज़ारराष्ट्र

पेट्रोल सस्ता तो डीज़ल हुआ महंगा

नई दिल्ली | एजेंसी: पेट्रोल के दामों में 3.05 रुपए की कटौती और डीज़ल में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है. नई दरों सोमवार आधी रात से लागू होंगी.

सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि रुपये में मजबूती और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल मूल्य घटने के कारण तेल की कीमत घटाई गई है. ताजा घोषणा में राज्यों द्वारा लगाए जाने वाले कर शामिल नहीं हैं.

आईओसी ने एक बयान में कहा, “मोटर स्पिरिट (एमएस) की कीमत घटने और डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती के कारण अब पेट्रोल मूल्य घटाना संभव हुआ है. दोनों ही कारणों से एमएस मूल्य घटा है, जिसका लाभ उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है.”

आईओसी ने डीजल मूल्य बढ़ा दिया है. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने आईओसी को हर महीने ऐसा करने के लिए कहा है.

बयान में कहा गया, “ताजा वृद्धि के बाद भी खुदरा डीजल पर प्रति लीटर होने वाला नुकसान 10.52 रुपये है.”

तीन सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पिछली बार 14 सितंबर 2013 को पेट्रोल मूल्य प्रति लीटर 1.63 रुपये बढ़ा दिया था. एक सितंबर को डीजल मूल्य भी प्रति लीटर 50 पैसे बढ़ाया गया था.

error: Content is protected !!