पेट्रोल की कीमत के विरोध में ममता स्कूटर पर
नई दिल्ली | डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्कूटर पर यात्रा कर पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों को लेकर विरोध जताया है.गुरूवार को वो बैट्री से चलने वाली स्कूटर से अपने सचिवालय नबान्नो पहुँचीं.
स्कूटर उनकी सरकार के मंत्री और कोलकाता के मेयर फ़रहाद हकीम चला रहे थे.
भारत में तेल की क़ीमत लगातार दो हफ्तों से बढ़ रही है. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की क़ीमत 100 के पार तक पहुँच चुकी है.
इस बीच पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया है कि बैरकपुर पुलिस ने भाजपा की परिवर्तन रैली की मंजूरी रद्द कर दी है.
गुरुवार को भाजपा की यात्रा कंचरापारा से बैरकपुर तक जानी थी. लेकिन अब इस यात्रा के लिए पुलिस की ओर से इजाज़त नहीं दी गई है.
अर्जुन सिंह ने कहा है वह बंगाल पुलिस के फ़ैसले के खिलाफ़ कोर्ट में जाएंगे.
इधर पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुँचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा लक्खो (लक्ष्य) सोनार बांग्ला मिशन की शुरुआत की है जिसके तहत बंगाल के लोगों से सुझाव लिया जाएगा और इनकी मदद से पार्टी चुनाव के लिए घोषणापत्र तैयार करेगी.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया है आज होने वाला जेपी नड्डा का कार्यक्रम नहीं टलेगा.