ट्रंप की टीम में इंद्रा नूई
नई दिल्ली | संवाददाता: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बिजनेस फोरम में भारतीय मूल की पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूई को शामिल करने की घोषणा की है. ट्रंप की 19 सदस्यीय इस फोरम में इंद्रा नूई तीसरी महिला होंगी. गौरतलब है कि अमरीका की आर्थिक नीतियां तय करने में इस फोरम की अहम भूमिका होगी.
इंद्रा नूई ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के समय डोनाल्ड ट्रंप का विरोध किया था. इंद्रा नूई ट्रंप के आलोचकों के रूप में जानी जाती रही है.
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की निकी हेली को संयुक्त राष्ट्र में अमरीका का राजदूत बनाने की घोषणा की थी. निकी हेली भी ट्रंप के विरोधी के रूप में जानी जाती रही है.
डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जारी कहा गया है कि उनकी सरकार इन कंपनियों के साथ मिलकर काम करना चाहती है ताकि देश के आर्थिक माहौल को सुधारा जा सके तथा नई नौकरियां पैदा की जा सके.