राष्ट्र

2014 का चुनाव जनता लड़ेगी: मोदी

वाराणसी | समाचार डेस्क:भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में कि कहा 2014 के संसदीय चुनाव भारत की जनता लड़ेगी. उनहोंने आगे कहा कि हर मतदाता इसे लड़ेगा. गौरतलब है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के घोषित उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के नाम से चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को लाभ हुआ है. जिसके बाद से मोदी की रैली का आयोजन लगातार किया जा रहा है.

मोदी ने कहा, “2014 का चुनाव दो पार्टियों के बीच नहीं लड़ा जाएगा, कोई व्यक्ति इसका नेतृत्व नहीं करेगा. यह चुनाव भारत की जनता लड़ेगी और हर मतदाता लड़ेगा.” मोदी ने रैली में कहा, “चुनाव के पहले कभी भी ऐसा माहौल नहीं रहा. लोग कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए उत्सुक हैं.”

चार राज्यों में भाजपा को मिली सफलता से मोदी की इस योजना को बल मिलता है कि 2014 का लोकसभा चुनाव मोदी बनाम कांग्रेस हो ताकि भाजपा को मोदी की छवि का फायदा मिल सके. मोदी अपने भाषण के द्वारा यह जतलाना चाहते हैं कि कांग्रेस के खिलाफ जनता है और यही जनता 2014 में कांग्रेस के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ेगी.

error: Content is protected !!