मेडल की नीलामी करेंगे पेले
रियो डी जेनेरियो | समाचार डेस्क: पेले अपने मेडल तथा ट्राफियों की समाजिक कार्य के लिये नीलामी करेंगे. ‘किंग ऑफ सॉकर’ के नाम से विख्यात फुटबॉल खिलाड़ी पेले ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह अपने पदकों, ट्रॉफियों और यहां तक करियर के 1,000 गोल पूरे करने पर मिले ताज को भी नीलाम कर देंगे. इस संग्रह में 2,000 चीजें हैं, जिसमें स्वर्ण पदक, जूल्स रीमेट ट्रॉफी और वे जूते भी शामिल हैं, जो उन्होंने 1981 में हासिल जीत के दौरान पहने थे.
पेले (75) के सामानों की नीलामी लॉस एंजेलिस के जूलियन्स ऑक्शन द्वारा 7-9 जून को लंदन में होगी.
पेले के निजी सलाहकार जोस फॉर्नोस रोड्रिग्स ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि इस नीलामी से हासिल होने वाली धनराशि से दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी के रिश्तेदारों को वित्तीय मदद मिलेगी.
जूलियन्स ऑक्शन ने अपने एक बयान में कहा कि इस धनराशि का कुछ हिस्सा ब्राजील के दक्षिण में स्थित शहर कुर्तीबा में ‘पीक्वेनो प्रिंसिपल चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल’ को दिया जाएगा.
पेले ने कहा, “मैंने अपने फैसला किया है कि मैं अपने प्रशंसकों को मेरे जीवन की महत्वपूर्ण चीजों में से कुछ चीजें दूंगा. आशा है कि वे इनसे जुड़ी कहानी अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ी के साथ साझा करेंगे.”