पवन दीवान फिर से भाजपा में
रायपुर | एजेंसी: पूर्व मंत्री पवन दीवान छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर भाजपा में शामिल हो गए हैं. अविभाजित मध्यप्रदेश में जेल मंत्री और महासमुंद के सांसद रह चुके दीवान छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष भी रहे हैं.
इस अवसर पर दीवान ने कहा कि रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है. भाजपा प्रवेश के बाद दीवान ने इसे अपने इच्छा से लिया गया फैसला बताया है हालांकि राजनीति के जानकार मानते हैं कि कांग्रेस में हो रही अपेक्षा की वजह से दीवान ने यह फैसला लिया है.
गौरतलब है कि पवन दीवान छत्तीसगढ़ बनने के बाद कांग्रेस से भाजपा में चले गए और कुछ दिनों बाद वे पुन: कांग्रेस में आ गए. वैसे लगातार दल-बदल कर रहे दीवान के भाजपा प्रवेश को कांग्रेस ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही है.
राजिम विधानसभा इलाके में दीवान की अच्छी पकड़ बताई जाती है. वहीं भाजपा इसे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए फायदेमंद बता रही है. सूत्रों की माने तो भाजपा दीवान को छत्तीसगढ़ के राजिम से विधानसभा चुनाव मैदान में भी उतार सकती है.