ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

रिश्वत लेते पटवारी और कोटवार गिरफ्तार

दुर्ग| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार को एसीबी की टीम ने एक पटवारी और कोटवार को रिश्वत देने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पटवारी ने किसान से जमीन के प्रमाणीकरण कर ऋण पुस्तिका देने के नाम पर 90 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.

मिली जानकारी के मुताबिक पाटन ब्लॉक के ग्राम सुरपा के पटवारी चिन्मय अग्रवाल ने रानीतराई निवासी किसान प्रकाशचन्द्र देवांगन से जमीन प्रमाणीकरम के लिए रिश्वत की मांग की थी.

प्रकाशचन्द्र ने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में की थी.

बताया गया कि प्रकाशचन्द्र ने अपनी मां के नाम से ग्राम सुरपा में कृषि जमीन खरीदी है.

जमीन के प्रमाणीकरण कर ऋण पुस्तिका बनाने के लिए पटवारी उसे लगातार टालमटोल कर रहा था. साथ ही 90 हजार की मांग कर रहा था.

मोलभाव करने पर 70 हजार में बात तय हुई थी.

एसीबी की टीम ने प्रकाशचन्द्र को पहली किस्त में 20 हजार देने के लिए रंग लगे नोट भिजवाए थे.

जैसे ही आज पटवारी चिन्मय अग्रवाल के सहयोगी कोटवार भूषण लाल निवासी टेमरी को पैसा दिया. उसके बाद एसीबी के अधिकारियों ने पहले कोटवार को रंगे हाथों पकड़ा.

कोटवार ने अधिकारियों को बताया कि उसे पटवारी चिन्मय अग्रवाल ने पैसे लेने के लिए कहा था.

इसके बाद अधिकारियों ने पटवारी चिन्मय अग्रवाल को पैसे दिलवाए.

इसके बाद पटवारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों के पास से रिश्वत की रकम को जब्त कर लिया गया है.

error: Content is protected !!