पास-पड़ोस

बिहार में विदेशी शराब पर रोक समाप्त

पटना | समाचार डेस्क: पटना हाईकोर्ट ने बिहार में भारत में बनी विदेशी शराब पर से पाबंदी हटा दी है. विदेशी शराब निर्माता, रेस्टोरेंट तथा बार मालिकों ने बिहार सरकार के शराब बंदी के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

गौरतलब है कि बिहार सरकार ने 5 अप्रैल 2016 से यह रोक लगा दी थी.

बिहार सरकार के फैसले को चुनौती देने वाले सभी याचिकाओँ के वकील सत्यवीर भारती ने बीबीसी को बताया, ”हाइकोर्ट ने विदेशी शराब के बिक्री और उपभोग पर रोक लगाने वाली संबंधी राज्य सरकार के नोटिफिकेशन और उत्पाद क़ानून की जिन धाराओं के तहत यह प्रतिबंध लागू किया था, उसे गैरक़ानूनी क़रार दिया है.”

इसके बाद से बिहार में विदेशी शराब पर लगी रोक समाप्त हो गई है. हालांकि, देसी शराब पर लगी पाबंदी पर शुक्रवार के हाईकोर्ट के पैसले से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

error: Content is protected !!