मोदी की रैली से पहले पटना में धमाके
पटना | संवाददाता: नरेंद्र मोदी की महारैली से पहले पटना में कई बम विस्फोट होने की खबर है.
पहला धमाका रविवार को पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 10 में बने एक सार्वजनिक शौचालय में पर करीब पौने ग्यारह बजे हुआ जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस व्य़क्ति की बाद में अस्पताल ले जाते हुए मृत्यु हो गई. पुलिस को यहां एक और बम मिला जिसे जल्द ही निष्क्रीय कर दिया गया.
इसके बाद मोदी के रैलीस्थल गांधी मैदान में दस मिनट के अंदर मध्यम तीव्रता वाले चार बम धमाके हुए जिससे रैली में शामिल होने वालों के बीच भगदड़ मच गई. मौके पर मौजूद पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
उल्लेखनीय है कि रविवार को दोपहर दो बजे पटना के गांधी मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली आयोजित है.