ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबररायपुर

मरीज की चल रही थी सर्जरी, ऑपरेशन थियेटर में लग गई आग

रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में मंगलवार को आग लग गई. आग अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के तीसरी मंजिल पर लगी. घटना के समय एक मरीज का ऑपरेशन किया जा रहा था, तभी अचानक आग लग गई.

बताया गया कि आग देखकर डॉक्टर बीच में ही ऑपरेशन रोककर रेस्क्यू में जुट गए. काफी देर बाद मरीज को बाहर निकाला गया.

इस बीच कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

फिलहाल जान माल के किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.

मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

बताया गया कि आग ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में एसी का कंप्रेशर फटने से लगी. इसके बाद आग आस-पास फैलने लगी.

वहां मौजूद स्टॉफ और गार्ड ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन ऑपरेशन थियेटर में धुआं अधिक भर जाने से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था.

खिड़की काटकर मरीज को निकाला बाहर

मिली जानकारी के अनुसार ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर से दरवाजे के जरिए मरीजों को बाहर निकालने की कोई व्यवस्था नहीं थी. जिस वजह से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.

आनन-फानन में खिड़की की ग्रिल को कटर से काटा गया. इसके बाद मरीज को बाहर निकाला गया.

वर्तमान में ट्रॉमा सेंटर के मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

error: Content is protected !!