कलारचना

पश्तो गायिका गुलनार की हत्या

इस्लामाबाद | न्यूज डेस्क: पाकिस्तान की सुप्रसिद्ध गायिका गुलनार की हत्या के आरोपी अब तक फरार हैं. पश्तो भाषा की गायिका गुलनार की हत्या के मामले में जांच कर रही पुलिस का कहना है कि वह जांच कर रही है और हत्यारों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि पेशावर में चार बंदूकधारियों ने 38 साल की लोकप्रिय पश्तो गायिका गुलनार उर्फ मुस्कान की गोली मारकर हत्या कर दी. खैबर पख्तूनख्वाह के मरदान जिले के परहोती में रहने वाली गुलनार ने कुछ साल पहले ही पेशावर को अपना ठिकाना बनाया था.

जिस गुलबर्ग इलाके में यह घटना हुई, वह शहर का पॉश इलाका माना जाता है. इस इलाके में कई रसुखदार लोग रहते हैं. यही कारण है कि गुलनार की हत्या के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं. हालांकि पिल्स का कहना है कि गुलनार की तीन-तीन शादियां हुई थीं और माना जा रहा है कि उनका संपत्ति से संबंधिक कोई विवाद ही उनकी मौत का कारण बना है.

error: Content is protected !!