मुशर्रफ को रिहा किया जायेगा
इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को रिहा करने का आदेश अदालत ने दे दिया है. गौर तलब है कि परवेज मुशर्रफ फिलहाल नजरबंद हैं.
पूर्व सैन्य शासक मुशर्रफ को दो अन्य मामलों -पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और वरिष्ठ कबायली नेता नवाब अकबर बुगती की हत्या- में पहले ही जमानत मिल चुकी है. मुशर्रफ के वकीलों द्वारा दो जमानती मुचलका जमा किए जाने के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वाजिद अली ने मुशर्रफ की रिहाई के आदेश दिए.
मुशर्रफ के वकीलों ने बताया कि अदालत द्वारा लिखित आदेश जारी किए जाने के बाद बुधवार को ही मुशर्रफ को मुक्त कर दिया जाएगा. मुशर्रफ पिछले कई महीनों से अपने फार्महाउस में नजरबंद चल रहे हैं.
मुशर्रफ के वकील इलियास सिद्दीकी ने कहा, “मुशर्रफ को सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है. उनके आने-जाने पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है.”
पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को जमानत दे दी थी. फिलहाल न्यायाधीशों को अवैध रूप से कारावास में भेजे जाने के मामले में उन्हें नजरबंद रखा गया है.