संसद के बाहर धक्का मुक्की, राहुल बोले-अडानी पर बहस से बचने का तरीका
नई दिल्ली | डेस्क: संसद परिसर में बाबा साहेब आंबेडकर के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन के दौरान हुई कथित धक्का-मुक्की के बाद भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर गुरुवार को संसद के प्रवेश द्वार पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है.
प्रताप सारंगी ने पत्रकारों से कहा, “राहुल गांधी ने एक एमपी को धक्का दिया, वो एमपी मेरे ऊपर गिर पड़े और मैं नीचे गिर गया.”
इधर राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा अडानी पर बहस से बचने के लिए यह सारा कुछ कर रही है.
राहुल गांधी ने कहा-, “मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. बीजेपी के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे और धकेल रहे थे.”
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने ये सब जानबूझकर किया है ताकि अदानी के मामले को दबाया जा सके.
राहुल गांधी ने कहा कि अदानी के ख़िलाफ़ अमेरिका में आरोप पत्र दाखिल है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी संसद में इस पर चर्चा चाहती है, लेकिन सरकार इससे भाग रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी ने आंबेडकर का अपमान किया है और उनकी ऐसी सोच या मानसिकता निंदनीय है.
खड़गे ने कहा, “सत्र की शुरुआत से ही हमारा मुख्य मुद्दा था कि अदानी के ख़िलाफ़ जांच हो. लेकिन बीच में जब संविधान पर चर्चा आई तो पता नहीं अमित शाह को कहां से आइडिया आया और उन्होंने जो कहा, वो मानसिकता अगर किसी नेता या पार्टी की है तो वो निंदनीय है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.”
खड़गे ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह की कोशिशें की जा रही हैं.
खड़गे ने कहा, “हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. वहां मकर द्वार पर बीजेपी सांसद हमें रोकने के लिए बैठे थे. बीजेपी सांसदों ने हमें धक्का दिया. लेकिन हमने किसी को धक्का नहीं दिया.”
इधर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी लोकसभा स्पीकर को एक पत्र लिखकर खुद के साथ धक्का-मुक्की किए जाने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि बीजेपी सांसदों ने मकर द्वार पर उनके साथ धक्का-मुक्की की, जिससे उनके घुटने में चोट आई है. उन्होंने स्पीकर से इस घटना की जांच कराने की मांग की है.
दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने, इस घटना को संसदीय इतिहास का काला दिन क़रार दिया है. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर गुंडागर्दी और सांसदों को पीटने का आरोप भी लगाया.
शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, राहुल गांधी और कांग्रेस महाराष्ट्र और हरियाणा की हार की खीझ संसद के अंदर उतार रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के सांसदों के लिए एक पाठशाला लगानी चाहिए कि संसद के अंदर कैसा व्यवहार किया जाता है. अमित शाह ने अपने भाषण में कांग्रेस की पोल खोली है. कांग्रेस की खीझ है कि वे गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. हम इसकी निंदा करते हैं.