देश विदेशविविध

पेरिस ओलंपिकः मनु-सरबजोत के पास कांस्य जीतने का मौका

पेरिस| एजेंसी. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए एक और मेडल की उम्मीद जाग गई है.

पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाली मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया.

जहां मंगलवार को उनका सामना दक्षिण कोरिया की ओह ये जिन और ली वोन्हो की जोड़ी से होगा.

मनु ने रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है और ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनी हैं.

उन्होंने भारत को ओलंपिक की निशानेबाजी रेंज में 12 साल बाद पदक दिलाया है.

क्वालिफिकेशन राउंड में भारत की मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने 580 स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रही. ओह ये जिन और ली वोन्हो की कोरियाई जोड़ी 579 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रही.

शीर्ष स्थान पर तुर्किये की सेवाल इलायदा और यूसुफ डिकेच की जोड़ी रही. इन दोनों ने 582 का स्कोर किया, वहीं सर्बिया की जोराना अरुनोविच और दामिर मिकेच की जोड़ी 581 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही.

इन दोनों टीमों के बीच स्वर्ण की लड़ाई होगी. हारने वाली टीम रजत जीतेगी.

मिक्स्ड टीम इवेंट में चार टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करती हैं. शीर्ष दो टीमें स्वर्ण और रजत के लिए भिड़ेंगी, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें कांस्य के लिए भिड़ती हैं.

इस स्पर्धा में भारत की एक और जोड़ी रिदम सांगवान और अर्जुन चीमा की जोड़ी 576 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रही.

रमिता पदक से चूकीं

भारत की रमिता जिंदल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में सातवें स्थान पर रहीं.

20 साल की रमिता ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 145.3 स्कोर किया.

वे दस शॉट के बाद सातवें स्थान पर थी, जब एलिमिनेशन शुरू हुआ.

इसके बाद उसने 10.5 का शॉट लगाकर छठा स्थान हासिल किया और नॉर्वे की हेग लीनेट डस्टाड बाहर हो गईं. अगले शॉट पर रमिता बाहर हुईं.

रविवार को क्वालिफिकेशन में वह पांचवें स्थान पर रही थीं.

हांगझोउ एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता रमिता ने विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता मेहुली घोष और तिलोत्तमा सेन को घरेलू ट्रायल में हराकर पेरिस का टिकट कटाया था.

अर्जुन बाबूता भी मेडल चूके

पुरुष निशानेबाज अर्जुन बाबूता भी मेडल से चूक गए हैं.

10 मीटर एयर राइफल फाइनल में अच्छी शुरुआत करने के बाद एक शॉट खराब होने की वजह से वह मेडल की रेस से बाहर हो गए.

बाबुता ने रविवार सातवां स्थान हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. सोमवार को फाइनल में 18 शॉट्स के बाद तीसरे स्थान पर बन हुए थे, लेकिन 20 शॉट्स के बाद वे चौथे स्थान पर खिसक गए और मेडल जीतने से चूक गए.

हॉकी में अर्जेंटीना के साथ मैच ड्रा

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम का सामना पूल बी के दूसरे मैच में 2016 रियो ओलंपिक की चैंपियन अर्जेंटीना हुआ.

भारतीय टीम ने पेरिस खेलों की शुरुआत जीत के साथ की थी और अब टीम अर्जेंटीना से मैच ड्रॉ खेलने में सफल रही.

भारत का सामना मंगलवार को आयरलैंड से होगा.

भारत और अर्जेंटीना के बीच पेरिस ओलंपिक में पूल-बी का मैच अंतिम सीटी बजने तक 1-1 की बराबरी पर छूटा.

अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी थी और भारतीय टीम काफी देर तक बराबरी हासिल करने के लिए जूझती रही.

अंतिम समय में भारत को मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल दाग टीम को बराबरी दिलाई. हरमनप्रीत का यह गोल काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ और टीम मैच हारने से बच गई.

भारतीय टीम पेरिस ओलंपिक में अब तक अजेय बनी हुई है. भारतीय टीम ने इससे पहले न्यूजीलैंड को हराया था और अब उसका सामना मंगलवार को आयरलैंड से होगा.

error: Content is protected !!