देश विदेश

पेरिस ओलंपिकः चीन ने जीता पहला गोल्ड

पेरिसः डेस्कः चीन ने पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन ही अपना परचम लहरा दिया है.

चीन के युटिंग हुआंग और लिहाओ शेंग की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है.

शनिवार को हुए स्वर्ण पदक मैच में चीनी जोड़ी ने कोरिया गणराज्य के केयूम जिह-योन-पार्क हा-जून को चेटौरॉक्स शूटिंग सेंटर में 16-12 से हराया.

चीन और कोरिया ने इससे पहले क्वालीफिकेशन राउंड में भी पहला और दूसरा स्थान हासिल किया था.

पेरिस ओलंपिक का दूसरा गोल्ड मेडल भी चीन के खाते में गया है.

चीन की तरफ से दूसरा स्वर्ण पदक यानी चांग और यिवेन चेन ने हासिल किया है. चीन की इन दोनों महिलाओं ने सिंक्रोनाइज़्ड तीन मीटर स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा में यह स्वर्ण पदक जीता है.

कजाकिस्तान ने जीता ओलंपिक का पहला मेडल

पेरिस 2024 का पहला पदक कजाकिस्तान ने जीता.

कजाकिस्तान के निशानेबाज इस्लाम सतपायेव और एलेक्जेंड्रा ले ने चेटेउरौक्स में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

मैच में सतपायेव और ले ने जर्मनी के मैक्सिमिलियन उलब्रिच और अन्ना जानसेन को हराया.

1996 के बाद से शूटिंग में कजाकिस्तान का यह पहला ओलंपिक पदक है.

भारत की टीम ने किया निराश

भारतीय जोड़ी अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के पदक मैच में जगह बनाने से चूक गए है.

वे क्वालीफिकेशन राउंड में छठे स्थान पर रहे.

रमिता और अर्जुन ने क्वालीफिकेशन में तीन राउंड में कुल 628.7 अंक हासिल किए.

इस स्पर्धा में अन्य भारतीय जोड़ी संदीप सिंह और एलावेनिल वालारिवन 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे.

बलराज पंवार हीट्स में चौथे स्थान पर रहे

भारतीय रोवर बलराज पंवार ने पेरिस 2024 में पुरुषों की सिंगल स्कल्स हीट्स में भारत के अभियान की शुरुआत की.

बलराज ने हीट 1 में 7:07:11 में अपनी रेस पूरी करके चौथा स्थान हासिल किया और कल रेपेचेज राउंड में भाग लेंगे.

प्रत्येक हीट में शीर्ष तीन रोवर क्वार्टरफाइनल में पहुंचते हैं.

भव्य शुरुआत, शरत कमल- पीवी सिंधु ने भारतीय दल का किया नेतृत्व

शुक्रवार रात पेरिस 2024 ओलंपिक की भव्य और शानदार शुरुआत हुई. ओलंपिक के परेड में शरत कमल और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु भारत के ध्वजवाहक थे.

भारतीय एथलीटों ने पारंपरिक पोशाक पहनीं, जिनमें इकत-प्रेरित प्रिंट और बनारसी ब्रोकेड शामिल थे. पुरुष पारंपरिक कुर्ता बंडी सेट में थे, जबकि महिलाएं साड़ी पहने हुई थीं.

खेल जगत के सबसे बड़े नाम जैसे ज़िनेदिन जिदान, कार्ल लुईस, राफाएल नडाल, सेरेना विलियम्स, नादिया कोमनेसी, चेरेस कोस्टे को मशाल उठाने के लिए बुलाया गया था.

टेडी रिनर और मैरी-जोस पेरेक अंतिम मशालवाहक थे, जिन्होंने दुनिया के सबसे बड़े खेल उत्सव की शुरुआत करने के लिए ओलंपिक मशाल जलाई.

error: Content is protected !!