आग से प्लास्टिक दुकान खाक
रायपुर | संवाददाता: पंडरी स्थित महालक्ष्मी कपड़ा बाजार की एक प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक समानों की दुकान में शनिवार रात लगी आग बुझाने में नगर निगम का पूरा फायर ब्रिगेड अमला फेल रहा.
दुकान में लगी आग बुझाने दुर्ग-भिलाई से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां बुलाई गई. यहीं नहीं आग बुझाने वाली फोम की गाड़ी भिलाई इस्पात संयंत्र से बुलानी पड़ी. लगभग पाँच घंटे की मशक्कत के बाद देर रात 2 बजे आग पर काबू पाया गया. आगजनी में लाखों के सामान जलने का अनुमान है.
गौरतलब है कि शंकरनगर अशोका रन निवासी सुरेश अग्रवाल की पंडरी स्थित महालक्ष्मी कपड़ा बाजार में मोडवेयर इंडिया के नाम से लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान एवं गोदाम है. दुकान के मालिक सुरेश अग्रवाल कल रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे. घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही उन्हें यह सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है. इस खबर से परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए.
श्री अग्रवाल द्वारा आगजनी की सूचना देवेद्र नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. नगर निगम फायर ब्रिगेड की 5 गाडिय़ां एक के बाद एक पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया. दुकान में प्लास्टिक एवं इलेक्ट्रानिक सामान होने की वजह से आग बढ़ती ही चली गई. घंटे भर के भीतर ही आग ने भीषण रूप ले लिया.
रात करीब 10 बजे पुलिस अधीक्षक ओ पी पाल, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, निगम सभापति संजय श्रीवास्तव, शहर कांग्रेस जिला अयक्ष विकास उपायाय भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे.
दुकान में आगजनी के बाद आसपास के इलाकों की लाईट बंद करवा दी गई. जब आग पर काबू नहीं पाया गया तो दुर्ग-भिलाई नगर निगम से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां बुलवाई गई. वहीं भिलाई इस्पात संयंत्र से आग बुझाने के लिए फोम की गाड़ी बुलाई गई. 5 घंटों की मशक्कत के बाद रात करीब
2 बजे आग पर काबू पाया गया. आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी होगी.
आगजनी में दुकान और गोदाम में रखे लाखों के सामान खाक हो गए हैं. आगजनी में कितने का नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है. इस संबंध में देवेद्र नगर पुलिस से संपर्क करने पर बताया गया कि दोपहर तक घटना की शिकायत थाने में किसी ने भी दर्ज नहीं कराई थी.
यह पूछे जाने पर कि करोडों के बजट वाले नगर निगम के पास फोम वाली फायर ब्रिगेड़ गाड़ी क्यों नहीं है महापौर किरणमयी नायक ने बताया कि बजट की कमी के कारण अभी तक फोम वाली गाड़ी का इंतजाम नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि निगम स्टाफ की कमी से भी जूझ रहा है इसी कारण निगम को कभी-कभी आग बुझाने के लिए भिलाई से गाड़ियां मंगानी पड़ती है.