पाकिस्तान में मृत्युदंड से रोक हटी
इस्लामाबाद | एजेंसी: पेशावर में तालिबानी आतंकवादियों के हाथ 132 बच्चों की मौत के बाद वहां फिर से मृत्युदंड को लागू किया जा रहा है. इसके लिये पाकिस्तान के राजनीतिक पार्टियां राजी हो गई हैं. पाकिस्तान ने आतंकवादी घटनाओं से संबंधित मामलों में मृत्युदंड पर प्रतिबंध बुधवार को हटा दिया. यह निर्णय पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में आतंकवादी हमले में 132 विद्यार्थियों की मौत के एक दिन बाद लिया गया है. जियो टीवी के अनुसार, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मृत्युदंड पर लगी रोक हटा ली, ताकि उन आतंकवादियों को मृत्युदंड दिया जा सके, जिनका मृत्युदंड लंबित है.
नवाज ने पेशावर के स्कूल पर हुए हमले को ‘बर्बर लोगों द्वारा अंजाम दी गई राष्ट्रीय त्रासदी’ करार दिया.
पेशावर में मंगलवार को आर्मी पब्लिक स्कूल में आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 132 विद्यार्थियों सहित 148 लोगों की मौत हो गई. इस घटना से पूरी दुनिया स्तब्ध रह गई है.
हमले के बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आहूत बैठक में अवामी नेशनल पार्टी, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, कौमी वतन पार्टी, पख्तूनख्वा मिली अवामी पार्टी और अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान भी इस बैठक में उपस्थित थे.